
ग्वालियर। वीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्टडीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज महाविद्यालय में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग एवं प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बी.ए.एल.एल.बी. तथा एल.एल.बी. के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और सामाजिक संवेदनशीलता का सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में मानवाधिकारों के प्रति समझ एवं जागरूकता को गहरा करना और उन्हें संवैधानिक मूल्यों से जोड़ना था।
प्रतिभागी छात्रों ने मानवाधिकारों से जुड़ी विभिन्न समसामयिक चुनौतियों और मुद्दों जैसे ‘महिला सुरक्षा एवं अधिकार’, ‘बाल संरक्षण’, ‘समानता का अधिकार’, ‘जीवन एवं स्वतंत्रता’, ‘मानव गरिमा’, ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ और ‘सामाजिक न्याय’ को अपने पोस्टरों और प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभावशाली तरीके से व्यक्त किया। छात्रों ने न केवल अपने विचारों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया, बल्कि संवेदनशील दृष्टिकोण रखते हुए मानवाधिकारों की आवश्यकता और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनकी प्रस्तुतियों में संवैधानिक दृष्टिकोण, ऐतिहासिक संदर्भ, वास्तविक जीवन के उदाहरण और समाज में जागरूकता की आवश्यकता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को भी शामिल किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने विद्यार्थियों के प्रयास और रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी में कानूनी जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने मानवाधिकारों की रक्षा और समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका पर बल दिया। प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, विधि महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।



